बिहार में जमुई से एलजेपी(रामविलास) के सांसद चिराग पासवान का अपना एक बड़ा फैन बेस है. वो लगातर इसके कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. राज्य में उनके एक से बड़े एक फैन है. चिराग पासवान के एक फैन ने एक ऐसा काम किया कि वो खुध भी इसे लेकर चौंक गए हैं. मंगलवार को चिराग पासवान ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया है. इसमें उनके फैन ने खून से चिराग फैंस लिखकर शेयर किया है. सांसद ने समर्थक के हाथ पर खून देखकर उन्हें नसीहत दी है.
![Bihar News: चिराग पासवान के फैन ने हाथ पर खून से लिखा नाम, सांसद ने समर्थक को दी ये बड़ी सलाह 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/68f32720-fcfb-4806-b52e-9f809f488ab5/chirag_tweet.jpg)
अपने समर्थक की फोटो शेयर करते हुए चिराग पासवान ने लिखा है कि मेरे सभी समर्थकों से विनम्र अपील है कि कृपया हाथ काटना व किसी भी तरह की खुद को तकलीफ देना सही नहीं है. आप ऐसा कोई काम ना करें जिससे कि मुझे तकलीफ हो. अगर मेरे समर्थक है तो मेरे विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. मैं इन चीजों का कभी पक्षधर नहीं रहा और ना रहूंगा. गौरतलब है कि चिराग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो लगातार पार्टी की गतिविधियों के साथ जन मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.
पिता रामविलास की मृत्यु और लोजपा में फूट के बाद राज्य में चिराग पासवान अब पार्टी को बिहार में फिर से जनाधार दिलाने की कोशिश में लगे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में चिराग ने आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया था. इस यात्रा में उन्होंने जिले में घूम धूम कर जनता का आशीर्वाद लिया था. ऐसे में इस तरह के समर्थकों को देखकर उन्होंने अपील की है कि ऐसा ना करें और करना है तो उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. दूसरी ओर चाचा-भतीजा में लगातार टकराव जारी है. कई बार बयान भी सामने आते रहते हैं.