अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर मार्च करेंगे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन
बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की बात कही है.
एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज शुक्रवार को प्रेस वार्ता की यहां उन्होंने सेना में बहाली के लिए लाई गई नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का विरोध किया है. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा की यह योजना युवाओं के हित में नहीं है.
सरकार को लेना होगा एक्शन
एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा की तीन दिनों से पूरे देश सहित बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्र आक्रोशित हैं और वह इसी कारण से विरोध कर रहे हैं इसके साथ ही आक्रोशित छात्र सरकारी एवं निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. चिराग पासवान ने इस उपद्रव को गलत बताया है साथ ही उन्होंने सरकार की नीति को भी गलत बताया. उन्होंने कहा की सरकार को तुरंत ही कोई बड़ा एक्शन लेना होगा.
पैदाल मार्च करेंगे चिराग
चिराग पासवान कल शनिवार को अग्निपथ योजना को लेकर पैदल मार्च करते हुए बिहार के राज भवन जाएंगे जहां वह बिहार के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपेंगे. चिराग ने कहा की सरकार को इस तरह की योजना को लाने से पहले संसद में या फिर सर्वदलीय मीटिंग करनी चाहिए थी. इस योजना को लागू करने से पहले राजनीतिक दलों एवं युवाओं से पहले राय लेनी चाहिए थी.
कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में कई जिलों में ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया है. ट्रैक और रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है. यही नहीं कई जगहों पर बीजेपी दफ्तर में आग लगा दिया गया है. छात्रों के बवाल को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को भी उतारा गया. कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.