Chirag Paswan: गृह मंत्रालय ने बढ़ाई चिराग पासवान की सुरक्षा, अब मिलेगा इस कैटेगरी का कवर

Chirag Paswan: जेड कैटेगरी सुरक्षा आमतौर पर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दी जाती है. इस निर्णय से उनके समर्थकों में विश्वास बढ़ा है. चिराग पासवान के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

By Ashish Jha | October 14, 2024 11:50 AM
an image

Chirag Paswan: पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चिराग पासवान की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने बढ़ाया है. उन्हें अब जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. यह निर्णय उनकी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है. जेड कैटेगरी सुरक्षा आमतौर पर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दी जाती है. इस निर्णय से उनके समर्थकों में विश्वास बढ़ा है. गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करता रहता है. चिराग पासवान के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध

जेड कैटेगरी सुरक्षा में उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध शामिल होते हैं. इस सुरक्षा के तहत उन्हें सशस्त्र गार्ड्स की सुविधा मिलेगी. चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के आधार पर लिया गया है. जेड कैटेगरी सुरक्षा में विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती होती है. यह सुरक्षा व्यवस्था 24/7 उपलब्ध रहती है. चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है. उनकी पार्टी और समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.

Also Read: Navratri: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

एसएसबी की जगह अब सीआरपीएफ

गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को पहले एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे अब उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी, जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे, इनके साथ ही 10 आर्ड स्टैटिक गार्ड रहेंगे घर पर, 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.

Exit mobile version