चिराग का पत्र: रामविलास पासवान को भारत रत्न दिलाने की सीएम नीतीश करें अनुशंसा, जयंती पर रहे राजकीय अवकाश
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की अनुशंसा करने और सभी जिलों में उनकी प्रतिमा लगवाने का आग्रह किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने का भी अनुरोध किया है.
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के सांसद चिराग पासवान ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. जिसमें अपने स्वर्गीय पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भारत रत्न के लिए अनुशंसा कराने का आग्रह किया गया है. रामविलास पासवान की जयंती को राजकीय अवकाश भी घोषित करने का आग्रह किया है.
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिवंगत नेता रामविलास पासवान को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत-रत्न’ देने के लिए अनुशंसा की जाए. साथ ही स्व. पासवान की आदमकद प्रतिमा स्थापित करवाने का भी जिक्र किया है. प्रत्येक जिला मुख्यालय में रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला राज्य सरकार को करने का आग्रह किया गया है.
रामविलास पासवान की जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग पत्र के जरिये की गई है. चिराग ने पत्र में लिखा कि रामविलास पासवान जी जनप्रिय नेता थे और पूरे जीवनकाल में राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर समाज के सभी वर्गों के विकास को लेकर संघर्षरत रहे. लिखा गया कि ये अनुसंशा उनके करोड़ों प्रशंसकों और समर्थकों की भावनाओं का सम्मान होगा.
बता दें कि हाल में ही पारंपरिक तारीख के अनुसार, 12 सितंबर को रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाई गई थी. पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशों के जरिये अपने दिवंगत साथी को याद किया था.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan