‘जहरीली शराब पीने से चली गई आंखें, अब लेना पड़ रहा है जमानत’, बेतिया में चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर अटैक
Chirag Paswan ljp Attack Nitish Kumar : चिराग ने कहा कि यह कांड शराबबंदी का पोल खोलती है. जिनके परिजनों के मुखिया की मौत हुई है उस संबंध में सरकार की क्या जवाबदेही है यह जनता को सोचना होगा. शराबकांड से जिसकी आंखें चली गई हो और उसे जमानत लेना पड़ रहा है. यह संवेदनाएं है मानवाता की?
सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को लौरिया के देवराज इलाके का दौरा किया. यहां उन्होंने जहरीली शराब कांड से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और आंखों की रोशनी गंवा चुके लोगों का हाल जाना. राज्य सरकार पर हमलावर होते हुए चिराग ने कहा कि यह कांड शराबबंदी का पोल खोलती है. जिस जगह 16 मौतें हुई. जिनके परिजनों के मुखिया की मौत हुई है. उनके जीवीकोपार्जन का जरिया खत्म हो गया है. उस संबंध में सरकार की क्या जवाबदेही है यह जनता को सोचना होगा. शराबकांड से जिसकी आंखें चली गई हो और उसे जमानत लेना पड़ रहा है. यह संवेदनाएं है मानवाता की?
चिराग ने शराबबंदी अभियान पर जमकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह शासन प्रशासन की विफलता का परिणाम है. जिससे घटना घटी. चिराग ने सभी मृत परिवार के आश्रितों को दस लाख मुआवजा तथा पीड़ित परिवार को रोजगार के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. चिराग ने बताया कि शराबबंदी अभियान कहीं भी सफल नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां हर साल बाढ़ आती है. बांधे टूटती है और जनता पैसा लूटा जाता है. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर मौजूदा राज्य सरकार विफल होते जा रही है. हर सरकारी दफ्तर में बिना चढ़ावा का कोई काम नहीं होता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए चिराग ने किया सीएम सड़क मार्ग से कभी जनता का दर्द जानने क्यों नहीं गए. उन्होंने कहा कि बाढ़ की विभीषिका झेल रही जनता को कोई सहयोग नहीं मिल रहा. धान और गन्ना फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए. चिराग ने कहा की जनता के दुख को सुना नहीं जाना दुखद है. साथ ही कहा कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. इसकी सूक्षमता से जांच होनी चाहिए तथा जो भी दोषी हो उनपर कारवाई होनी चाहिए.
Posted By : Avinish Kumar Mishra