NDA से बगावत और Bihar Chunav में मिली हार से मुश्किल में चिराग, LJP के बड़े नेता ने किया पार्टी में टूट का दावा

Chirag paswan lojpa, bihar news : बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद चिराग पासवान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के महासचिव रहे केशव सिंह ने पार्टी की टूट का बड़ा दावा किया है. केशव सिंंह ने कहा है कि लोजपा में जल्द ही बड़ी टूट होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 5:02 PM
an image

Bihar News : बिहार चुनाव में मिली करारी हार के बाद चिराग पासवान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के महासचिव रहे केशव सिंह ने पार्टी की टूट का बड़ा दावा किया है. केशव सिंंह ने कहा है कि लोजपा में जल्द ही बड़ी टूट होगी.

लोजपा (Lojpa) के महासचिव रहे केशव सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कहा, ‘जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में होगी लोजपा में बड़ी टूट. चार सांसद सहित बिहार के लगभग 30 जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं राज्य कार्यकारणी के लोग मिलकर बनायेगे लोजपा(राम विलास पासवान गुट).’

कई नेता खाएंगे बेउर की हवा– पार्टी के महासचिव रहे केशव सिंह यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि पार्टी के कई नेता बेउर जेल भी जाएंगे. हम सभी का पोल एक-एक कर खोलेंगे. वहीं उन्होंने जेडीयू में जाने को लेकर एक सवाल का भी जवाब दिया.

लोजपा ने भंग किया कमेटी- बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार प्रदेश की सभी जिला इकाई को भंग कर दिया है. चिराग ने बुधवार को पटना में लोजपा कार्यालय (LJP Office) में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें मेन विंग के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठ को भी भंग कर दिया. बताया जा रहा है कि बैठक में कहा गया कि दो महीने के अंदर सभी नई कमेटी का गठन किया जाएगा.

Also Read: Chirag Paswan ने भंग की LJP की सभी कमेटी, NDA से अलग और Bihar Chunav में हार के बाद बड़ा कदम

Posted by : Avinish kumar mishra

Exit mobile version