Video: चिराग पासवान दिल्ली से आते ही राज्यपाल से मिलने पहुंचे, बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है?
Video: चिराग पासवान दिल्ली से पटना आते ही राज्यपाल से मिलने पहुंच गए. जानिए बिहार की राजनीति में क्या कुछ हो रहा है.
बिहार में नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से राजनेताओं के मुलाकात का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजभवन पहुंचे. चिराग पासवान राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे तो बिहार का सियासी पारा फिर एकबार चढ़ा है. चिराग पासवान दिल्ली से लौटते ही राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं.
एक दिन पहले सीएम नीतीश ने राज्यपाल से की थी मुलाकात
एक तरफ जहां बिहार में सियासी अटकलें कुछ दिनों तक तेज रही तो वहीं राज्यपाल से लालू यादव और तेजस्वी यादव की मुलाकात ने सियासी गलियारे का तापमान और बढ़ा दिया था. तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी थी. जिसपर एनडीए के नेताओं ने विराम भी लगाया. वहीं गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजभवन गए थे और राज्यपाल से मुलाकात की थी. शुक्रवार को चिराग पासवान राज्यपाल से मिलने पहुंचे. चिराग की राज्यपाल से यह पहली मुलाकात है.
मुलाकातों का सिलसिला जारी, गरमाती रही सियासत
चिराग पासवान की राज्यपाल से यह औपचारिक मुलाकात भी हो सकती है. जिसकी संभावना अधिक है. दरअसल, आरिफ मोहम्मद खान हाल में ही बिहार के नये राज्यपाल बने हैं. उनके शपथ लेने के बाद से सियासी दलों के नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है. राज्यपाल पटना आने पर लालू यादव से मुलाकात करने जब पहुंचे थे तो राजनीति गरमा गयी थी. इधर, लालू यादव ने नीतीश कुमार को ऑफर देकर सियासी पारे को और हाई कर दिया था. लेकिन खुद नीतीश कुमार ने और राज्यपाल ने भी बयान देकर कहा था कि बिहार में सबकुछ नॉर्मल ही है और वो (राज्यपाल) पुराने जानकारों से मिल-जुल रहे हैं.
नीतीश कुमार भी एक दिन पहले राज्यपाल से मिले, संजय झा बोले-ऑल इज वेल
गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजभवन गए थे. राज्यपाल से उन्होंने मुलाकात की थी. हालांकि चर्चा है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है और इसी सिलसिले में सीएम की राज्यपाल से मुलाकात हुई होगी. दूसरी तरफ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ बयान दिया है कि बिहार में एनडीए एकजुट है और साथ मिलकर आगामी बिहार चुनाव सभी लड़ेंगे.