लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की मुलाकात हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. चिराग ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने पीएम से मुलाकात की तसवीर भी शेयर की है.
जमुई सांसद व लोजपा के संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो में हैं. चिराग ने लिखा कि हाल में ही प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात हुई और पीएम मोदी ने उनका कुशलक्षेम पूछा. चिराग ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.
चिराग ने अपने ट्वीट में लिखा कि-”आत्मीयता और आजीवन संबंधों में बढ़चढ़ कर निवेश करने के प्रयासों की वजह से पिताजी(रामविलास पासवान) के सभी संबंध व्यक्तिगत थे. लोगों और उनके हितों से जुड़े रहने और अपनत्व का वही जज़्बा आदरणीय नरेंद्र मोदी जी में भी देखा है.” बता दें कि केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत नेता रामविलास पासवान को हाल में ही पद्म अवार्ड दिया गया. मरणोपरांत दिये गये उन्हें इस अवार्ड को चिराग पासवान ने ही राष्ट्रपति से लिया.
आत्मीयता और आजीवन संबंधों में बढ़चढ़ कर निवेश करने के प्रयासों की वजह से पिताजी के सभी संबंध व्यक्तिगत थे। लोगों और उनके हितों से जुड़े रहने और अपनत्व का वही जज़्बा आदरणीय @narendramodi जी में भी देखा है। हाल की संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने कुशलक्षेम पूछा। pic.twitter.com/QIfPTQKIa2
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 14, 2021
बता दें कि शनिवार को चिराग पासवान ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि आगे वो गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेंगे.हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो किस गठबंधन के साथ राजनीतिक मैदान में नजर आएंगे. वहीं अगले साल यूपी और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी चिराग ने की.
Published By: Thakur Shaktilochan