बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बोले चिराग पासवान, बताया किसके नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कौन सी पार्टी नहीं चाहेगी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. इसके अलावा उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए किसके नेतृत्व में लड़ेगी इसका भी जवाब दिया
Bihar Special Status: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है. नई दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसकी मांग की गई. जिसके बाद अब इस मामले पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम इसके पक्ष में हैं. बिहार में कौन सी पार्टी ऐसी है जो यह मांग नहीं करेगी या इस मांग पर सहमत नहीं होगी?
हम भी विशेष राज्य के दर्जे के पक्षधर
रविवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह दबाव की राजनीति नहीं है बल्कि ये हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार में कौन सी पार्टी ऐसी है जो यह मांग नहीं करेगी या इस मांग पर सहमत नहीं होगी? हम खुद इसके पक्ष में हैं. हम एनडीए सरकार में हैं, बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं जिन पर हम सब को विश्वास हैं. अगर हम यह मांग उनके सामने नहीं रखेंगे तो फिर किससे मांगेंगे?
जो जदयू की मांग है, हमारी भी वही मांग
चिराग पासवान ने आगे कहा कि हमलोग राजनीतिक दल होने के नाते यह भी मानते हैं कि नीति आयोग के अधीन ये विषय आता है. नए प्रावधानों के अंतर्गत कुछ टेक्निकल समस्याएं हैं, जिनका हमलोग मिलकर समाधान ढूंढेंगे. जो जदयू ने कहा है यह हमलोगों की भी मांग है कि बिहार को जल्द से जल्द विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए किसके नेतृत्व में लड़ेगा? इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक बयानबाजी चल रही है. जिस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि बिहार में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि इस बार भी विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में कई दावे किए थे कि खाता नहीं खुलेगा और कई अन्य बातें. असल में क्या नतीजा निकला? बिहार में अधिकतर सीटों पर हमारी जीत हुई. मेरी पार्टी ने सभी 5 सीटें जीतीं. जनता ने तय कर लिया है कि बिहार का विकास डबल इंजन की सरकार से ही हो सकता है.