तेजस्वी यादव की घोषणा पर चिराग पासवान हो गए फायर, नब्बे का दशक और MY समीकरण तक याद दिलाया

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के द्वारा माइ बहन मान योजना की घोषणा पर चिराग पासवान ने सवाल खड़े किए हैं. जानिए महिलाओं के लिए सोची जा रही इस योजना पर क्या बोले...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 15, 2024 2:33 PM

Bihar Politics: राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो उनकी सरकार महिलाओं के लिए ‘माई बहन मान योजना’ की शुरुआत करेंगे जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सरकार हर महीने 2500 रुपए देगी. उनके बैंक खाते में ये राशि भेजने की बात तेजस्वी यादव ने की. वहीं उनके इस ऐलान के बाद अब प्रदेश की सियासत भी इसे लेकर गरमायी हुई है और सत्ता पक्ष के नेताओं ने तेजस्वी यादव समेत आरजेडी पर तंज कसना और उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और चिराग पासवान समेत कई नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी की घोषणा पर चिराग का तंज

तेजस्वी यादव ने बिहार में अपनी सरकार बनने के बाद महिलाओं को ‘माई बहन मान योजना’ लाकर प्रति माह आर्थिक मदद करने का ऐलान किया तो चिराग पासवान ने उन्हें निशाने पर लिया. चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘यहां अबतक किसकी सरकार थी? नब्बे के दशक को याद किजिए. इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था. उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन. उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे.

ALSO READ: सुपौल की इस सीट पर दावेदारी ठोकेगी मुकेश सहनी की पार्टी, जानिए बिहार चुनाव को लेकर VIP की तैयारी…

मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी- बोले चिराग

चिराग पासवान ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं. मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी.’ केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी की घोषणा को एनडीए सरकार के द्वारा लागू योजना का नकल बताते हुए कहा कि ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं जो हमारी एनडीए सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की है.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बोले

चिराग पासवान ने कहा कि सत्ता से बाहर होते ही इनकी भाषा बदल जाती है. चिराग ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भी कहा कि अब इन्हें विशेष राज्य का दर्जा याद आया है लेकिन जब केंद्र में इनकी सरकार और इनके मंत्री थे, तब इन्हें ये क्यों याद नहीं आया?

Next Article

Exit mobile version