Bihar: चिराग पासवान कार्यकर्ताओं संग आज करेंगे राजभवन मार्च, पप्पू यादव 7 मार्च को सड़क पर करेंगे विरोध
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज सड़क पर उतरेंगे. कई मुद्दों को लेकर वह आज राजभवन मार्च करने वाले हैं.
महिला रिमांड होम सहित कानून एवं विधि-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मंगलवार को राजभवन मार्च करेगी. इस मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता पटना पहुंच गये हैं. उन्होंने बताया कि मार्च गांधी मैदान के समीप स्थित जेपी गोलंबर से शुरू होकर राजभवन तक जायेगा. इसके बाद पार्टी की ओर से राज्यपाल को प्रदेश की कुव्यवस्था से संबंधित ज्ञापन सौंप कर इसके माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जायेगी.
राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं पार्टी का झंडा लगाया गया है. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी व प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं ने जेपी गोलंबर पर तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही आयोजन की सफलता के लिए श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श भी किया गया.
उधर जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि बिहार में रोजगार और नौकरी के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी – कार्यकर्ता बेरोजगारी समेत बिहार के अन्य मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं. सात मार्च को पटना में राजभवन मार्च करेंगे.
इसका फैसला कोर कमेटी की बैठक में लिया गया हैं.मार्च रोजगार, महिलाओं का शोषण, विशेष राज्य के मसले पर होगा. उन्होंने कहा कि 23 मार्च से लोहिया की जन्मतिथि और भगत सिंह के शहादत पर बिहार बनाओं रोजगार यात्रा निकालेगी.
मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय महासचिव रघुपति सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानिन, राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह मौजूद थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan