कुढ़नी उपचुनाव 2022: चिराग पासवान ने कहा- कुढ़नी में एनडीए की जीत के लिए लोजपा(रा) निभाएगी प्रभावी भूमिका
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि कुढ़नी उपचुनाव में उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कारगर और प्रभावी भूमिका निभायेंगी.
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए करायें जा रहे उपचुनाव में राजद की सिटिंग सीट होने के बावजूद उसे जदयू को दिए जाने पर हैरानी प्रकट की है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अब वहां जनता दल यूनाइटेड पार्टी की लोकप्रियता और वोट की ताकत की भी परीक्षा हो जायेंगी.
प्रशासनिक नाकामी के प्रति जनता की नाराजगी – चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा है कि बीते दिनों गोपालगंज और खासकर मोकामा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में तो यह स्पष्ट हो गया कि जदयू अपने प्रभाव वाले वोट बैंक का लाभ भी राजद उम्मीदवार को नहीं दिला पायें. उन्होंने कहा कि उनकी यह विफलता यूं ही नहीं हुई बल्कि उनकी प्रशासनिक नाकामी के प्रति जनता की नाराजगी की वजह से हुई है.
बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जा रहा – चिराग पासवान
लोजपा (रा) प्रमुख ने कहा कि राजद द्वारा पहले से जीती हुई सीट जदयू को देने को मतलब यही है कि महागठबंधन में अंदरूनी कलह और दबाव की राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है. उन्होंने वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर आज फिर यह कहा कि बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर जा रहा है. इस बीच चिराग पासवान ने कहा है कि कुढ़नी उपचुनाव में उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कारगर और प्रभावी भूमिका निभायेंगी.
पांच दिंसबर को होना है मतदान
बता दें कि अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से जदयू के मनोज कुशवाहा चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं भाजपा की तरफ से कौन सा उम्मीदवार मैदान में उतरेगा यह अब तक साफ नहीं हो सका है. यहां पांच दिंसबर को मतदान होना है और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी.