पटना में अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे चिराग पासवान, विरोध में निकाला मौन जुलूस
बिहार बंद को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला था. चिराग पासवान ने भी इसका समर्थन करते हुए इसे वापस लेने की मांग की थी. चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना के खिलाफ आज राजभवन तक मौन जुलूस निकाला.
अग्निपथ योजना के विरोध में आज शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था. जिसका कई राजनीतिक दलों ने समर्थन किया था. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस बंद का समर्थन किया था. इसी को लेकर चिराग पासवान आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ राज भवन तक मार्च के लिए निकले.
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग
जमुई सांसद चिराग पासवान अपने एसके पूरी स्थित आवास से कार्यकर्ताओं के साथ राज भवन के लिए निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें और उनके समर्थकों को हड़ताली मोड़ के पास रोक दिया. इस कारण से वहां पुलिस एवं लोजपा रामविलास के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हो गई. जिसके बाद चिराग पासवान अपने 5 अन्य कार्यकर्ताओं के साथ राज भवन गए जहां उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप. चिराग पासवान ने अपने ज्ञापन में अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की.
मौन जुलूस निकाला जाएगा
चिराग पासवान ने मार्च करने से पहले अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा था की कोई भी कार्यकर्ता किसी प्रकार का हंगामा नहीं करेंगे. मौन जुलूस निकाला जाएगा और किसी तरह की कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर राज भवन तक मार्च किया.
Also Read: Bihar Bandh: पटना के मसौढ़ी में उत्पात, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन को फूंका, पथराव व फायरिंग
अग्निपथ योजना का विरोध
इससे पहले चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा था की केंद्र सरकार जो यह नई योजना लेकर आई है इसे तुरंत वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा था की यह योजना युवाओं के हित में नहीं है. इससे देश में और भी बेरोजगारी बढ़ेगी. चिराग ने छात्रों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने को भी गलत बताया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.