चिरैयाटाड़ : घोड़े पर सवार नजर आयेंगी दुर्गा मां
श्री श्री चिरैयाटाड़ दुर्गा पूजा समिति हलचल कला परिषद की प्रतिमा अनोखेपन और आकर्षण के लिए जानी जाती है. यहां 37 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है.
संवाददाता, पटना श्री श्री चिरैयाटाड़ दुर्गा पूजा समिति हलचल कला परिषद की प्रतिमा अनोखेपन और आकर्षण के लिए जानी जाती है. यहां 37 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि परिषद की ओर से 1987 से लगातार पूजा का आयोजन हो रहा है. इस साल मां घोड़े पर विराजमान होंगी और प्रतिमा 10 फुट ऊंची होगी. दो राक्षस घोड़े के नीचे दबे होंगे. भगवान कार्तिक शेर पर सवार नजर आयेंगे. मां लक्ष्मी झूले पर झूलती नजर आयेंगी. मूर्ति का निर्माण पटना सिटी के गणेश पंडित व पूजन की जिम्मेदारी प्रमोद पंडित को दी गयी है. इस बार पूजा का बजट चार लाख रुपये है. अष्टमी को घी से बना हलवा और नवमी को खीर का वितरण होगा. देवी मंदिर के पास होगा माता का मिलन समारोह : विसर्जन के दौरान चिरैयाटाड़ देवी स्थान मंदिर के पास माता का मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा, जो इस इलाके का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. साथ ही कार्टून बनाया जायेगा, जिसका विषय अभी तय नहीं हो पाया है. परफ्यूम और फेस वॉश का होगा वितरण सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रद्धालुओं के बीच परिषद की ओर से परफ्यूम और फेस वॉश का वितरण किया जायेगा. परिषद के पदाधिकारी : अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष धीरज कुमार, दिलीप कुमार, महासचिव नवीन कुमार और कोषाध्यक्ष मनीष मनी राज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है