CHO Exam: साल्वर गिरोह से करोड़ों में हुआ था सौदा, 12 सेंटर सील, 36 गिरफ्तार

CHO Exam सीएचओ की बहाली के लिए आयोजित हुई परीक्षा का संचालन करने वाली कंपनी वी शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड ने गड़बड़ी के लिए करोड़ों में डील की थी. साॅल्वर गिरोह ने कंपनी के ठेकेदारों को सभी एक दर्जन परीक्षा केंद्रों को मैनेज करने के बदले यह राशि दी थी.

By RajeshKumar Ojha | December 5, 2024 11:21 AM

CHO Exam: राज्य स्वास्थ्य समिति की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती परीक्षा में पैसा लेकर सेंटर बेचने के आरोप में EOU ने 36 लोगों को जेल भेज दिया है. 4500 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए करोड़ों रुपये में सौदा होने की सूचना आ रही है. EOU ने अपनी जांच में प्रश्नपत्र लीक मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद यह फैसला लिया गया. भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने में एक बार फिर से अतुल वत्स का नाम सामने आया है. पुलिस उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. लेकिन वह अभी फरार है.

दरअसल, EOU को इसकी भनक परीक्षा शुरु से पहले ही लग गई थी. लेकिन, EOU को इसके सबसे पहले साक्ष्य दानापुर के एकमा इवैलुएशन सेंटर पर मिले. EOU टीम की दो दिसंबर को इस सेंटर पर सबसे पहले छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान EOU की टीम ने सेंटर के मालिक अमित कुमार और आईटी मैनेजर आदर्श राज से जब पूछताछ किया तो कई रहस्य सामने आने लगे.

EOU की टीम ने जब इसकी जांच शुरु किया तो आदर्श राज ने अपने मोबाइल फोन को पटक कर तोड़ दिया. इसके बाद EOU ने जब अपनी जांच को और आगे बढ़ाया तो लैपटॉप के रुप में EOU को एक बड़ा साक्ष्य हाथ लग गए. इसके बाद EOU की टीम ने दनादन ऑनलाइन सेंटरों पर छापेमारी शुरु कर दी. छापेमारी के क्रम में ऑनलाइन सेंटर पर चल रहे पूरा खेल उजागर हो गया.

करोड़ों में हुआ था सौदा

सीएचओ की बहाली के लिए आयोजित हुई परीक्षा का संचालन करने वाली कंपनी वी शाइन टेक प्राइवेट लिमिटेड ने गड़बड़ी के लिए करोड़ों में डील की थी. साॅल्वर गिरोह ने कंपनी के ठेकेदारों को सभी एक दर्जन परीक्षा केंद्रों को मैनेज करने के बदले यह राशि दी थी. ये बातें इओयू की जांच में सामने आयी हैं. इओयू के स्तर से सभी परीक्षा केंद्रों को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इओयू की ओर से दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर साॅल्वर गिरोह की सेटिंग थी. इओयू की छापेमारी में जिन परीक्षा केंद्रों के मालिकों, केंद्राधीक्षकों और आइटी मैनेजर आदि को पूछताछ के लिए लाया गया था, उन्होंने भी कई खुलासे किए हैं. आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि परीक्षा में कदाचार और धांधली की साजिश अगमकुआं थाना अंतर्गत भागवतनगर के शांति मार्केट में स्थित एक किराये के फ्लैट में की गयी थी.

इसके अलावा अयोध्या इंफोसोल नाम के परीक्षा केंद्र पर भी षड्यंत्र रचा गया था. इसमें नालंदा के आदित्य कुमार, रविभूषण, कुम्हरार के निखिल कुमार नेहरा, रविशंकर, हिमांशु गौतम, अंकेश गौतम के साथ वी शाइन कंपनी के स्थानीय कांट्रेक्टर आदि की भूमिका थी. पुलिस की छापेमारी में भागवतनगर के किराये के फ्लैट से शुभम राज, रविरंजन चौधरी, सौरव कुमार, राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यहां से पुलिस ने कई प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, चेकबुक और नये व पुराने मोबाइल सेट आदि बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version