सीएचओ भर्ती परीक्षा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा के लिए माफियाओं ने पूरी तैयारी की थी. फर्जीवाड़े की भनक किसी को नहीं लगे इसके लिए कंप्यूटर में एनी डेस्क इंस्टॉल कराया गया था और ऑपरेटिंग सिस्टम भी बदल दिया गया था. ताकि इसकी किसी को भनक तक नहीं लगे. लेकिन, पुलिस की जांच में सब कुछ सामने आ गया है.
अवैध रूप से लगा था लीज लाइन
मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (इकाई) ने अपने एफआइआर ऑनलाइन परीक्षाओं में चल रहे खेल का उजगार करते हुए लिखा है कि सील किए गए सभी 12 ऑनलाइन परीक्षा सेंटर मैनेज थे, जिसमें सेंटर मालिक से लेकर परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी वी साइन के कर्मियों की बड़ी भूमिका थी.
ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की जांच में सर्वर रूम से अलग सेंटर ऑनर के चैंबर (कार्यालय कक्ष) में रखे लैपटॉप में प्रॉक्सी सर्वर पाया गया, जिसकी मदद से कुछ कंप्यूटरों में एनी डेस्क जैसे साॅफ्टवेयर डाल कर उसे बाहर से ऑपरेट कराया जा रहा था. जांच एजेंसी को आशंका है कि पूर्व की परीक्षाओं में भी ऐसी धांधली की गयी होगी. इसको देखते हुए सील किये गये सेंटरों में रखे हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर की अलग से जांच करायी जा सकती है.
Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर हो रही थी परीक्षा
गिरफ्तार ऑनलाइन परीक्षाओं के आईटी मैनेजर और मालिकों ने पुलिस की पूछताछ में इस बात को स्वीकार किया है कि सेंटर पर फर्जीवाड़ा के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी वी साइन के कर्मियों के साथ मिलकर की थी. उनके इशारे पर ही परीक्षा Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर करायी जा रही थी. जबकि अधिकतर ऑनलाइन परीक्षा netboot ऑपरेटिंग सिस्टम पर कराया जाता है.
पुलिस ने बताया कि कंप्यूटर में netboot के रहने पर कोई और सॉफ्टवेयर नहीं लग सकता है. इस कारण परीक्षा को Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर कराया जा रहा था. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर परीक्षा होने से सेटिंग वाले छात्र के कंप्यूटर में एनी डेस्क, एमी एडमिन आसानी से इंस्टॉल कर के उसको रिमोट से चलाया जा सकता है. परीक्षा माफिया इसकी ही तैयारी कर रखा था.
500 रुपये दैनिक वेतन पर थे बहाल
परीक्षा संचालन कर रही एजेंसी वी साइन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मैनपावर सप्लाइ करने वाली निजी कंपनी से 500-700 रुपये दैनिक पर कर्मियों की सेवा ली थी. इन कर्मियों को परीक्षा संयोजक, निरीक्षक, आइटी मैनेजर व आइ सपोर्ट स्टाफ की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी थी.
ये भी पढ़ें.. CHO Exam: साल्वर गिरोह से करोड़ों में हुआ था सौदा, 12 सेंटर सील, 36 गिरफ्तार