डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से च्वाइस फिलिंग

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 से शुरू कर देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:10 AM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 से शुरू कर देगा. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क तथा प्रशिक्षण संस्थानों का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर भरने को कहा है. परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स 20 से 26 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. डीएलएड कोर्स संचालित संस्थानों में नामांकन के लिए समिति द्वारा दो जुलाई को प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों का संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में तीन से आठ जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. उक्त अवधि में नामांकन नहीं कराने पर उनके नाम का द्वितीय चयन सूची में विचार नहीं किया जायेगा. यदि आवेदन प्रथम चरण में निचली प्राथमिकता वाले संस्थान में चुने जाने पर संतुष्ट नहीं है, वैसे अभ्यर्थी उच्च प्राथमिकता वाले संस्थान में नामांकन की संभावना के लिए स्लाइड अप विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. द्वितीय सूची 12 जुलाई को जारी की जायेगी. द्वितीय सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 13 से 16 जुलाई तक होगा. तृतीय सूची 19 जुलाई को जारी की जायेगी. तृतीय सूची के आधार पर नामांकन 20 से 22 जुलाई तक होगा. वहीं शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए अधिकतम 60 हजार रुपये प्रति वर्ष व दो वर्ष में कुल 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version