लोयोला हाइस्कूल में क्रिसमस समारोह में बच्चों ने मचायी धूम

लोयोला हाइस्कूल की ओर से शनिवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:14 PM

संवाददाता, पटना

लोयोला हाइस्कूल की ओर से शनिवार को क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने क्रिसमस कैरोल की शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रभु यीशू के आगमन पर खुशियां जाहिर की. समारोह में बच्चों के बीच सांता क्लॉज ने चॉकलेट और गिफ्ट भी बांटे. इस अवसर पर स्कूल के उप प्राचार्य ब्रदर जॉनसन ने कहा कि प्रभु यीशू ने प्रेम, करुणा व आपसी सौहार्द का संदेश दिया है. साथ ही उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का मतलब केवल उपहार देना नहीं, बल्कि दूसरों को प्यार करने के साथ ही उनकी मदद करना है. इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में बच्चों ने क्रिसमस ट्री को सजाया और गौशाला तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version