18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas Offer : पटना में कीजिए क्रूज से गंगा की सैर, क्रिसमस पार्टी पर कपल को देना होगा इतना किराया

Christmas Offer: क्रूज पर सैर के साथ आपको लजीज व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा. कोई चाहें तो जहाज की पूरी बुकिंग कराकर केक काटने के साथ अपने यार-दोस्तों के साथ पार्टी कर सकता हैं. पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा क्रूज पर मिलेगी.

Christmas Offer : पटना. आप अगर इस साल के क्रिसमस को यादगार बनाना चाहते हैं तो पटना में क्रूज से गंगा की सैर कर सकते हैं. ठंड के मौसम में गंगा की लहरों के बीच क्रूज पर मस्ती का मजा ही कुछ और मिलेगा. क्रूज पर सैर के साथ आपको लजीज व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा. कोई चाहें तो जहाज की पूरी बुकिंग कराकर केक काटने के साथ अपने यार-दोस्तों के साथ पार्टी कर सकता हैं. पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा क्रूज पर मिलेगी. बिहार पर्यटन विभाग का यह क्रूज पटना के दीघा घाट से चलेगा. क्रूज संचालक पर्यटकों के लिए क्रिसमस पैकेज के तहत यह सुविधा शुरू किया है. जिसके लिए गांधी घाट पर मौजूद टिकट काउंटर से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.

40 सीटर वाला क्रूज का मिलेगा रोमांच

गंगा में चलनेवाला यह क्रूज 40 सीटर है. कपल के लिए टिकट शुल्क 2100 रुपए और पूरा क्रूज की बुकिंग एक घंटे के लिए 8 हजार, दो घंटे के लिए 14 हजार और तीन घंटे के लिए 17 हजार है. प्रति पर्यटक 1500 रुपए शुल्क है. इसमें पर्यटकों को दो घंटे तक दीघा घाट से लेकर गाय घाट तक गंगा का भ्रमण कराया जाएगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शुल्क नहीं लगेगा. कपल को 2100 की बुकिंग पर खाना-पीना मिलेगा. पूरे क्रूज की बुकिंग वाले पर्यटकों को टिकट शुल्क पर सिर्फ भ्रमण कराया जाएगा और चाय, स्नेक्स दिए जाएंगे.

क्रूज पर मिलेगा वेज-ननवेज व्यंजन

समोसा मसालेदार आलू और मटर से भरी क्लासिक भारतीय स्वादिष्ट पेस्ट्री के साथ मिलेगा. प्याज के पकौड़े, मिश्रित सब्जी पकोड़ा, चाय और बटर चिकन मलाईदार टमाटर आधारित चिकन करी, जिसमें भरपूर मक्खन जैसा स्वाद होता है. दाल मखनी, वेजिटेबल बिरयानी, पनीर बटर मसाला, नान, रोटी, चावल, मिठाई, गुलाब जामुन मिलेगा.

रात में कर सकेंगे क्रूज पर पार्टी

क्रूज संग गंगा की सैर दिन में होने के साथ रात में भी होगी. दोपहर एक बजे से जहाज खुलेगा जो शाम चार बजे तक चलेगा. उसके बाद दोबारा शाम पांच बजे से रात के सात से आठ बजे तक चलेगा. पर्यटकों को रात में जहाज पर गंगा के बीचों-बीच ठंडी हवाओं के साथ पिकनिक मनाने का अलग आनंद मिलेगा. यह रोमांच क्रिसमस को यादगार बना देगा. क्रूज संलाचकों को उम्मीद है कि लोगों को यह पैकेज पसंद आयेगा और इस साल बड़ी संख्या में लोग क्रूज से गंगा की सैर करेंगे.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें