चिंपाजी को दिया जा रहा च्वनप्राश

पटना जू में वन्यजीवों को ठंड से बचाव के लिए किये गये प्रबंध का जायजा लेने पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार को पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:58 AM

संवाददाता, पटना पटना जू में वन्यजीवों को ठंड से बचाव के लिए किये गये प्रबंध का जायजा लेने पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार को पहुंचे. उन्होंने हुल्क गिब्बन, केसरी बाघ केज के लिए किये गये प्रबंध के साथ ही अन्य वनजीवों के इंक्लोजरों का भी निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर उनके साथ जू के निदेशक हेमंत पाटिल, विशेष सचिव कनवल तनुज व अन्य लोग भी उपस्थित थे. मंत्री प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ठंड से बचने के लिए जानवरों को मल्टीविटामिन दिया जा रहा है. इसके अलावा चिपांजी को च्वनप्राश, शहद, खीर, आंवले का मुरब्बा व मौसमी फल दिये जा रहे हैं. इसके अलावा हाथी के पूरे शरीर की नियमित अंतराल पर सरसों तेल से मालिश की जा रही है और आहार में पर्याप्त गन्ना, सोयाबिन, मौसमी फल व धान उबाल कर दिया जा रहा है. हर वर्ष की तरह मांसाहारी वन्यजीवों के आहार में बढ़ोतरी की गयी है. भालू को मौसमी फल, शहद, अंडा, गुड़ की खीर, गन्ना व अन्य चीजें दी जा रही हैं. जेबरा व जिराफ इंक्लोजर के नाइट हाउस व प्रदर्श क्षेत्र में पुआल बिछाया गया है. वन्यजीवों पर 24 घंटे लगातार निगरानी में रखा गया है प्रभावी निगरानी के लिए सभी कर्मियों को विंटर जैकेट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version