22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DRI पटना की बड़ी कार्रवाई, म्यांमार से तस्करी की गई करीब 64 लाख की सिगरेट जब्त, दो गिरफ्तार

पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने 63 लाख 58 हजार रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त की है. सिगरेट की यह खेप म्यांमार से लाई जा रही थी. अधिकारियों का मानना है कि यह खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का पार्ट हो सकती है.

Bihar News: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की पटना शाखा ने पटना के पास परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल की सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की है. कार्रवाई के दौरान डीआरआई ने 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 63 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है. इस दौरान ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

म्यांमार से तस्करी कर लाई गई थी सिगरेट

डीआरआई पटना तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में चकिया के परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. इस दौरान चालक की सीट के पीछे विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छिपाकर रखे गए 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई. ट्रक के चालक और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल की हैं और म्यांमार से तस्करी कर लाई गई हैं.

बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है ये खेप

स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है. पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें तस्करी की गई सिगरेट की खेप पकड़ी गई है. डीआरआई अधिकारियों का मानना है कि यह खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar News: आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल की छत में हुआ छेद, बाल-बाल बचे हेडमास्टर और आदेशपाल

सिगरेट कारोबारियों को बड़ी राहत

इस कार्रवाई से स्थानीय सिगरेट उद्योग के कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है, जो तस्करी के कारण भारी नुकसान झेल रहा था. डीआरआई की इस कार्रवाई से तस्करी के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी देखें: बिहार में उफनाईं दर्जन भर नदियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें