सीआइएमपी : तीन दिवसीय कैपिसिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की हुई शुरुआत
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की ओर से बुधवार को योजना और विकास विभाग के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय कैपिसिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गयी
संवाददाता, पटना
चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की ओर से बुधवार को योजना और विकास विभाग के अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय आवासीय कैपिसिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की गयी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिला योजना अधिकारी, क्षेत्रीय योजना अधिकारी, सहायक निदेशक और सहायक योजना अधिकारी जैसे प्रतिभागी अधिकारियों के अनुसंधान कौशल को बढ़ावा देना है. ये पदाधिकारी राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए रणनीतियों की योजना और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार और प्रो अंकित शर्मा ने किया. इस अवसर पर प्रो राणा सिंह ने विकासात्मक चुनौतियों से निबटने में साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण की भूमिका और डेटा-आधारित निर्णय लेने के लिए उन्नत अनुसंधान पद्धतियों के महत्व से लोगों को रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रतिभागियों को अनुसंधान डिजाइन, सैंपलिंग विधियां, मापन संरचनाओं, केस रिसर्च और अनुसंधान नैतिकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है