CIMP : सामाजिक उत्तरदायित्व पर दो दिवसीय सम्मेलन आज से
द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में छह आर सात दिसंबर को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (आइसीसीएसआर-2024) पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा
-चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में छह आर सात दिसंबर को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (आइसीसीएसआर-2024) पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा करेंगे. आयोजन में यह चर्चा भी होगी कि सीएसआर ग्रामीण समुदायों में जलवायु परिवर्तन और अन्य चुनौतियों से जुड़े जोखिमों के निर्माण और शमन में कैसे योगदान दे सकता है. यह सम्मेलन भारत और विदेशों के विचारक नेताओं, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और छात्रों को एक साथ लायेगा, ताकि सतत ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाने में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की महत्वपूर्ण भूमिका का पता लगाया जा सके. इस आयोजन में शोध पत्र प्रस्तुतियां, केस स्टडी, उद्योग जगत के नेताओं द्वारा सीएसआर प्रथा और युवा नेताओं के नेतृत्व में चर्चा सत्र का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है