CISCE बोर्ड: बदली गयी परीक्षा की तिथि, अब 5 मई को नहीं होगा 10वीं और 12वीं का एक्जाम, जानें नयी तारीख

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 10वीं (आइसीएसइ) और 12वीं (आइएससी) बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है. सोमवार देर शाम बोर्ड ने संशोधित टाइम-टेबल जारी कर दिया. इसे cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले पांच मई से शुरू हो रही थीं. लेकिन अब चार मई से परीक्षाएं शुरू होंगी. केवल 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू हो जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 8:41 AM

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 10वीं (आइसीएसइ) और 12वीं (आइएससी) बोर्ड परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है. सोमवार देर शाम बोर्ड ने संशोधित टाइम-टेबल जारी कर दिया. इसे https://www.cisce.org/ से डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले पांच मई से शुरू हो रही थीं. लेकिन अब चार मई से परीक्षाएं शुरू होंगी. केवल 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 8 अप्रैल से शुरू हो जायेगी.

रिजल्ट जुलाई तक जारी होगा

इससे पहले आठ अप्रैल को कंप्यूटर साइंस पेपर-2 का प्रैक्टिकल-प्लानिंग सेशन होगा और नौ अप्रैल को होम साइंस व इंडियन म्यूजिक पेपर-2 के प्रैक्टिकल्स होंगे. वहीं, 12वीं में थ्योरी पेपर की परीक्षाएं चार मई को अंग्रेजी विषय से शुरू होंगी. 13 और 15 मई को 10वीं की परीक्षा नहीं होगी. जबकि 12वीं के लिए 13, 15 मई और 12 जून को होने वाली परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है. अधिकतर परीक्षाएं सुबह नौ बजे से शुरू होंगी. कुछ परीक्षाएं सुबह 11 बजे से होंगी. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई तक जारी होगा.

10वीं में यह हुआ है बदलाव :

अर्थशास्त्र (समूह 2 वैकल्पिक परीक्षा) पेपर की परीक्षा पहले 13 मई को निर्धारित थी, अब यह परीक्षा चार मई को आयोजित की जायेगी. आर्ट पेपर 2 (नेचर ड्राइंग, पेंटिंग) की परीक्षा पहले 15 मई को निर्धारित थी, लेकिन अब यह परीक्षा 22 मई को होगी. आर्ट पेपर 3 (ऑरिजनल कंपोजिशन) की परीक्षा पहले 22 मई को निर्धारित की गयी थी, अब यह 29 मई को ली जायेगी. आर्ट पेपर 4 (एप्लाइड आर्ट) की परीक्षा पहले 29 मई को निर्धारित थी, जो अब पांच जून को ली जायेगी.

Also Read: बिहार में महिलाओं के लिए किसका शासनकाल बना वरदान?, जानें राजद विधायक ने क्यों की नीतीश कुमार की तारीफ
12वीं में ये हुआ बदलाव :

पांच मई को बिजनेस स्टडीज पेपर के साथ 12वीं के थ्योरी पेपर की परीक्षा पहले शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह पेपर की परीक्षा 18 जून को होगी. वहीं, अब इंग्लिश पेपर 2 (लिटरेचर इन इंग्लिश) से 12वीं की थ्योरी पेपर से परीक्षा शुरू होगी. पहले यह पेपर 13 मई को निर्धारित थी. लेकिन अब चार मई को ली जायेगी. होम साइंस पेपर 1 (थ्योरी) पहले यह परीक्षा 15 मई को निर्धारित थी, लेकिन अब यह परीक्षा 22 मई को होगी. आर्ट पेपर 5 (क्राफ्ट ए) की परीक्षा पहले दो जून को निर्धारित थी, लेकिन अब पांच मई को आयोजित की जायेगी. आर्ट पेपर 4 (ऑरिजनल इमेजिनेटिव कंपोजिशन इन कलर) की परीक्षा दो जून को होगी. हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट पेपर की परीक्षा अब पांच जून को होगी.

Next Article

Exit mobile version