सीआइएससीइ बोर्ड की बची परीक्षाएं एक जुलाई से, शेड्यूल जारी

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 12वीं और 10वीं की बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा एक जुलाई से शुरू होगी और 14 जुलाई तक आयोजित होगी. जबकि 10वीं की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी और 12 जुलाई तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2020 5:46 AM

पटना : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने 12वीं और 10वीं की बची हुई परीक्षाओं का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा एक जुलाई से शुरू होगी और 14 जुलाई तक आयोजित होगी. जबकि 10वीं की परीक्षा दो जुलाई से शुरू होगी और 12 जुलाई तक होगी. सीआइएससीइ के सचिव गैरी अराथून ने शुक्रवार को शेड्यूल जारी किया. एग्जाम को लेकर कई दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं. गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण 19 मार्च को परीक्षाएं स्थगित की गयी थीं.

10वीं के छह विषयों और 12वीं के आठ विषयों की परीक्षा होनी बाकी है. शनिवार और रविवार को भी परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा समाप्त होने के छह से आठ सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा सुबह 11 से 2 बजे तक होगी.निर्देश का करना होगा पालनस्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से करीब दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा, ताकि भीड़ न हो. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मास्क लगाना अनिवार्य है, सैनिटाइजर भी खुद लेकर आना होगा. ग्लव्स को ऑप्शनल रखा गया है. स्टेशनरी, आर्ट मेटेरियल खुद लाना होगा, ताकि अन्य स्टूडेंट्स से शेयर करने की जरूरत न पड़े.

12वीं

  • 1 जुलाई-बायोलॉजी पेपर 1

  • 3 जुलाई-बिजनेस स्टडीज

  • 5 जुलाई-ज्योग्राफी

  • 7 जुलाई-साइकोलॉजी

  • 9 जुलाई-सोशियोलॉजी

  • 11 जुलाई-होम साइंस पेपर 1

  • 13 जुलाई-इलेक्टिव इंग्लिश

  • 14 जुलाई-आर्ट -5 -क्राफ्ट

10वीं

  • 2 जुलाई-ज्योग्राफी -एचसीजी पेपर 2

  • 4 जुलाई-आर्ट पेपर 4 (अप्लाइड आर्ट)

  • 6 जुलाई-ग्रुप-3 इलेक्टिव (कार्नेटिक म्यूजिक, कॉमर्शियल एप्लिकेशन, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कुकरी, ड्रामा इकोनॉमिक्स एप्लिकेशंस, इन्वायरमेंटल एप्लिकेशंस, फैशन डिजाइन, फ्रेंच, जर्मन, हिंदुस्तानी म्यूजिक, होम साइंस, इंडियन डांस, मास मीडिया एंड कम्यूनिकेशन, फिजिकल एजुकेशन, स्पेनिश, वेस्टर्न म्यूजिक, योगा, टेक्निकल ड्रॉइंग एप्लिकेशंस

  • 8 जुलाई-हिंदी

  • 10 जुलाई-बायोलॉजी साइंस पेपर 3

  • 12 जुलाई-इकोनॉमिक्स ग्रुप 2 इलेक्टिव

Next Article

Exit mobile version