16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 11 रूटों पर शुरू होगी बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा

बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा सोमवार से शहर के 13 में से 11 प्रमुख रूटों में चलना शुरू हो जायेगी. पहले की तरह ही सुबह छह बजे से बसों का परिचालन किया जायेगा.

पटना : बीएसआरटीसी की नगर बस सेवा सोमवार से शहर के 13 में से 11 प्रमुख रूटों में चलना शुरू हो जायेगी. पहले की तरह ही सुबह छह बजे से बसों का परिचालन किया जायेगा. रात में परिचालन की अवधि को 10 की बजाय नाइट कर्फ्यू के प्रावधान को देखते हुए नौ बजे तक कर दिया गया है. पहले दिन दो से तीन दर्जन बसों के चलने की संभावना है. हालांकि निगम के एक अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर उससे ज्यादा बसें भी चलायी जा सकती हैं. यह यात्रियों की संख्या पर निर्भर करता है.

बचे दो रूट कुर्जी और दीघा में सेवा शुरू करने पर निर्णय सोमवार को यात्रियों की जरूरत और परिचालन के अनुभव को देखते हुए लिया जायेगा. आज से अंतरजिला बसों का परिचालन भी होगा शुरू बीएसआरटीसी नगर सेवा के साथ साथ पटना से दूसरे जिलों के लिए चलने वाली लांग रूट की बसों का परिचालन भी सोमवार से शुरू करेगा. इसमें उसकी अपनी गाड़ियों के साथ साथ पीपीपी मोड पर चलने वाली प्राइवेट बसें भी शामिल होंगी.

हालांकि पहले दिन किन रूटों में और कितनी बसों का परिचालन होगा, यह यात्रियों की संख्या के अनुसार तय की जायेगी.रूट जिनमें चलेंगी सिटी बसेंरूट संख्या : कहां से कहां तक 111 : गांधी मैदान से दानापुर स्टैंड111 A : गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन 222 : गांधी मैदान से फुलवारी एम्स 333 : गांधी मैदान से एनआइटी444 : गांधी मैदान से हाजीपुर 555 : गांधी मैदान से पटना सिटी स्टेशन100 : एयरपोर्ट से मीठापुर 200 : एयरपोर्ट से बेली रोड 777 : गांधी मैदान से बिहार शरीफ888 : गांधी मैदान से बिहटा आइआइटी 888 A : गांधी मैदान से बिहटा इएसआइसी अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें