Patna News : अटल व गंगापथ के रास्ते कंगनघाट से आर ब्लॉक तक चलेंगी सिटी बसें

अटल पथ और गंगापथ होकर कंगनघाट से आर ब्लॉक तक सीएनजी व इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलेंगी. 15 दिनों के अंदर इस रूट पर सिटी बसों का संचालन शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 11:55 PM

संवाददाता, पटना : शहरवासियों की सुविधा के लिए इस माह से अटल पथ और गंगापथ पर सिटी बसें (सीएनजी और इलेक्ट्रिक) चलेंगी. कंगनघाट से आर ब्लॉक तक अप और डाउन में प्रतिदिन ये बसें चलेंगी. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 15 दिनों में इस रूट पर सिटी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा. साथ ही पीएमसीएच व अन्य प्रमुख अस्पतालों को जोड़ने वाले इन मार्गों पर सिटी बसें चलने से लोगों को जाम से मुक्त होकर कम समय में अस्पताल पहुचेंगे, जिससे आपातकालीन स्थिति में त्वरित इलाज प्राप्त करना संभव होगा. नयी व्यवस्था में यह सफर पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त रहेगा.

आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर होगा जाम मुक्त :

परिवहन सचिव ने कहा कि अटल और गंगा पथ पर सिटी बसों के परिचालन से आर ब्लॉक से कंगन घाट का सफर जाम मुक्त होगा. इससे न सिर्फ लोगों का सफर आसान होगा, बल्कि यह पटना शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु बनायेगा.खूबसूरत नजारे के बीच कर सकेंगे सफर : कंगन घाट से आर ब्लॉक एवं आर ब्लॉक से कंगन घाट के बीच सिटी बसों के सफर में यात्री गंगापथ के खूबसूरत नजारों को देख सकेंगे. इस रूट पर बसों की सुविधा मिलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. जाम से मुक्त और सुकून के साथ यात्री अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.

पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा :

गंगा घाटों, गांधी मैदान और अन्य ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले इस मार्ग से पटना आने वाले पर्यटकों के लिए भी सुविधा बढ़ेगी. यह कदम पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

इन जगहों से गुजरेंगी बसें

1.कंगनघाट से आर ब्लॉक (अप) वाया गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालिन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसकेपुरी, पुनाईचक, मोहनपुर पंप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़ व आर ब्लॉक. 2.आर ब्लॉक से कंगनघाट (डाउन) वाया दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाईचक, एसकेपुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्रा, इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालिन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट और कंगन घाट.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version