केंपस : यूजीसी नेट परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी
नेट परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है.
-21 अगस्त से चार सितंबर के बीच आयोजित होगी परीक्षा
संवाददाता, पटनाएनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड किया जा सकता है. यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन मोड में 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जायेगी. यह सिटी स्लिप 21, 22 और 23 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट के लिए जारी की गयी है. आगे की परीक्षा की यूजीसी नेट एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप बाद में जारी की जायेगी. यूजीसी नेट जून परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से दो तीन दिन पहले जारी किया जायेगा. 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी यूजीसी नेट 2024 परीक्षा देंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. देश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा और किस कैंडिडेट का सेंटर किस शहर में पड़ेगा यह सिटी स्लिप में देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है