24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के LNJP अस्पताल में सबसे कम पैसे में होता है सिटी स्कैन, जांच के लिए लगते हैं बस इतने रुपये

लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि अन्य अस्पतालों की तुलना में हमारे यहां सबसे कम कीमत में सिटी स्कैन की सुविधा दी गयी है. बिहार सरकार ने यह व्यवस्था आम मरीजों के लिए यहां करायी है.

पटना में बेली रोड स्थित राजवंशी नगर लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में सीटी स्कैन काफी सस्ती दर पर होता है. यह जांच पीपीपी मोड पर की जा रही है. बीते जुलाई, 2021 से सीटी स्कैन की शुरुआत हुई है. अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा कहते हैं कि हमारे अस्पताल में जिस कीमत पर सीटी स्कैन जांच हो रही, उतने में देश भर में कहीं संभव नहीं है.

पीएमसीएच व आइजीआइएमएस से कम है रेट

पटना के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस में भी सीटी स्कैन की व्यवस्था पीपीपी मोड पर है, लेकिन एलएनजेपी अस्पताल जैसा सस्ता नहीं. डॉक्टरों की मानें, तो कई बीमारियों की पड़ताल करने के क्रम में इसकी जरूरत पड़ती है. सामान्य जांच में जब बीमारी पकड़ में नहीं आती तो सिटी स्कैन की जरूरत पड़ती है. सिटी स्कैन की जरूरत ब्रेन हेमरेज, स्ट्रोक, लंग्स में पानी होने, पेट के अंदर गांठ आदि होने पर, हड्डी टूटने या उसमें शिष्ट होने पर कराई जाती है. अन्य कई तरह की बीमारियों की जांच में इसकी जरूरत पड़ती है.

एलएनजेपी अस्पताल व प्राइवेट जांच सेंटरों के रेट चार्ज में अंतर

  • एचपीसीटी लंस- 1069 रुपये, प्राइवेट में लगता है 3200 रुपये

  • सीटी स्कैन ब्रेन, कंट्रास्ट के साथ- 849 रुपए, प्राइवेट में 2750 रुपये

  • सीटी स्कैन ब्रेन, प्लेन- 566 रुपये, प्राइवेट में 2600 रुपये

  • सीटी स्कैन ऑफ नेक, कंट्रास्ट के साथ-1176 रुपये, प्राइवेट में 4500 रुपये

  • सीटी स्कैन चेस्ट- 1417 रुपये, प्राइवेट में 4500 रुपये

  • सिटी स्कैन किसी भी ज्वाइंट का- 1569 रुपये, प्राइवेट में 5500 रुपये

  • सिटी स्कैन, होल एबडॉमेन, कंट्रास्ट के साथ 2830 रुपये, प्राइवेट में 7500 रुपये

प्राइवेट के मरीज भी यहां आकर सिटी स्कैन करवा सकते हैं: डॉ सुभाष चंद्रा

लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि अन्य अस्पतालों की तुलना में हमारे यहां सबसे कम कीमत में सिटी स्कैन की सुविधा दी गयी है. बिहार सरकार ने यह व्यवस्था आम मरीजों के लिए यहां करायी है. इसमें प्राइवेट के मरीज भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार, यह जांच करवा सकते हैं. सभी से एक तरह की राशि ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें