Loading election data...

पटना की सिटी सर्विस एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन 31 मार्च तक बंद

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम एवं सभी निजी बसों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सिटी बसों के साथ-साथ पटना-दिल्ली-पटना वॉल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक रोक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर राजधानी में सिटी बसों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है.

By Kaushal Kishor | March 21, 2020 3:45 PM

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विस की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है. शनिवार से सिटी सर्विस की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. वहीं, रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के फैलने से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सिटी बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. 31 मार्च तक सरकारी एवं प्राइवेट सभी तरह की सिटी बसों एवं अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा. बसों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. स्थिति सामान्य होने के बाद ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय किया जायेगा. परिवहन सचिव ने बताया कि पटना-दिल्ली-पटना के बीच चलनेवाली वोल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक के लिए रोक लगायी गयी है. दिल्ली के लिए सात बसों का परिचालन किया जा रहा था.

बताते चलें कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना में 120 सिटी बसों का परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है. हर दिन लगभग 50 हजार यात्री सिटी बसों से सफर करते हैं. इसके पूर्व 31 मार्च तक काठमांडू और जनकपुर के लिए चलनेवाली बसों को बंद किया जा चुका है. इधर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों को सेनेटाइज कराना सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version