Patna News : सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत

बाकरगंज की इलेक्ट्रॉनिक गली स्थित अपने घर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत हो गयी. उसकी पहचान 22 वर्षीय मयंक उर्फ रौनक के रूप में हुई है. वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करता था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:31 AM

संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक गली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय मयंक उर्फ रौनक के रूप में हुई है. घटना रविवार की देर रात की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस, दमकल व एफएसएल की टीम पहुंच गयी. पुलिस को सूचना सुबह आठ बजे दी गयी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवक पूरी तरह जल गया था. कमरे में रखे सामान भी जल गये थे. घर में युवक मां के साथ रहता था. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक छात्र ने खुद को कमरे में बंदकर आग लगा ली है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कमरे में अधजला शव पड़ा था. सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. वहीं मोहल्ले में इस घटना के बाद अलग-अलग तरह की बातें होने लगीं. कुछ लोगों ने कहा कि रात को किसी बात को लेकर मां से विवाद होने के बाद युवक ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं कुछ का कहना था कि उसे किसी ने बेहोश कर कमरे में आग लगा दी.कमरे के दोनों गेट थे बंद, एफएसएल ने की जांच : राैनक, सिविल काेर्ट से रिटायर्ड क्लर्क मुरारी प्रसाद का बेटा था. उनका निधन हाे चुका है. घर में राैनक और उनकी मां रीना सिन्हा रहती हैं. मयंक छत के ऊपर बने कमरे में रहता था, वहीं उसकी लाश पड़ी हुई थी. युवक के कमरे के दाेनाें गेट अंदर से बंद थे. खिड़की से धुआं निकल रहा था. कमरे के अंदर से मयंक के कई सामान को भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके बाद शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. टाउन डीएसपी अशाेक कुमार सिंह ने बताया कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही पता चलेगा कि उसने खुदकुशी की या कोई और बात है.

पढ़ने में था टैलेंटेड :

राैनक की बहन रिमझिम ने बताया कि रविवार काे पूरा परिवार घर पर ही था. जब वह जाने लगीं, तो रौनक ने कहा कि सुबह तुम्हारे घर आऊंगा. पर सुबह में इस घटना की जानकारी मिली. मयंक के दोस्तों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी टैलेंटेड था. वे लोग साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version