बंद पर राजनीतिक दलों के दावे

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण से जुड़े मसले पर भारत बंद के दौरान पुलिस के रवैये पर सख्त एतराज जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:51 AM

पुलिस ने बंद समर्थकों के साथ की सख्ती : तेजस्वी संवाददाता, पटना विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण से जुड़े मसले पर भारत बंद के दौरान पुलिस के रवैये पर सख्त एतराज जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि नीतीश के निर्देश पर पुलिस दलितों/वंचितों पर लाठियां बरसाती है, लेकिन अपराधियों को गुंडागर्दी करने की खुली छूट देती है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि नीतीश कुमार की पुलिस को किसी अपराधी पर कभी लाठी चलाते देखा? राजद ने भारत बंद को नैतिक और सैद्धांतिक समर्थन दिया था. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समर्थन देने की बात कही थी. इधर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए राज्य में बढ़ते अपराध के लिए मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया है. कहा कि बिहार में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. कानून व्यवस्था सरकार के हाथ में नहीं रह गयी है. कहा कि राज्य में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है. राज्य सरकार चलाने वाले थके लग रहे हैं माकपा ने लाठी चार्ज की निंदा की बंद के समर्थन में रही माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा है कि बुधवार को भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर हुए पुलिस लाठीचार्ज निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि बंद विभिन्न संगठनों द्वारा आरक्षण के सवाल पर किया गया था. देश में सभी संगठनों एवं व्यक्तियों को अपनी बात कहने एवं आंदोलन करने का जनतांत्रिक अधिकार है. पार्टी सरकार की इस नीति का विरोध करती है. आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने भी प्रदर्शन में लिया भाग दूसरी ओर भारत बंद के समर्थन में माले कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में प्रदर्शन किया.जिसमें कई महत्वपूर्ण नेताओं की गिरफ्तारी भी हुई. पटना में माले सांसद सुदामा प्रसाद ने भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों पर प्रशासन ने बल प्रयोग किया. माले राज्य सचिव कुणाल ने इस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की. सुदामा प्रसाद ने कहा कि एससी-एसटी में क्रीमीलेयर व उपवर्गीकरण दलितों के बीच विभाजन डालने और आरक्षण खत्म करने की साजिश है. केंद्र सरकार ने दबाव के बाद क्रीमीलेयर लागू करने से तो इन्कार कर दिया है, लेकिन कोटा में कोटा पर चुप है. भाकपा माले ने कहा कि फुलवारीशरीफ में विधायक गोपाल रविदास की गिरफ्तारी हुई.सीवान में विधायक अमरजीत कुशवाहा, दरौली में सत्यदेव राम, अरवल में महानंद सिंह आदि विधायकों ने बंद के समर्थन में आयोजित जुलूस का नेतृत्व किया. वहीं, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा गया, औरंगाबाद सहित अन्य जिलों में पार्टी की ओर से जुलूस निकाला गया. बसपा समर्थकों ने निकाला जुलूस बसपा नेताओं ने कहा कि बिहार प्रतिनिधि अनिल कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, एडवोकेट सुरेश राव, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश महासचिव संजय मंडल के साथ हजारों की संख्या में बसपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए मार्च निकाला. बंद के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला चौराहा पहुंचे. जहां पुलिस के लाठीचार्ज में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो सहित अन्य को चोट आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version