कैंपस : जिले के 10 प्रखंडों के निरीक्षण पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, होंगे निलंबित

लापरवाही बरतने को लेकर जिले के 10 प्रखंडों के स्कूल निरीक्षण पदाधिकारी व कर्मचारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 8:55 PM

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग के इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही बरतने को लेकर जिले के 10 प्रखंडों के स्कूल निरीक्षण पदाधिकारी व कर्मचारी से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर निरीक्षण पदाधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित किया जायेगा. सभी निरीक्षण पदाधिकारियों को स्कूलों के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बिक्रम प्रखंड के 153 स्कूलों में मात्र 87 विद्यालयों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षाकोष पार्टल पर दर्ज की गयी. वहीं 67 विद्यालय ऐसे मिले, जहां के एक भी शिक्षक ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की. इसी तरह पुनपुन प्रखंड के 164 स्कूलों में से 96 स्कूलों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 68 स्कूल के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की. नौबतपुर प्रखंड के 221 स्कूलों में से 118 स्कूलों के शिक्षकाें ने उपस्थिति दर्ज की और 103 स्कूलों के एक भी शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज नहीं की. मोकामा प्रखंड के 124 स्कूलों में से 69 स्कूलों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 55 स्कूल के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज नहीं की. मसौढ़ी प्रखंड के 214 स्कूलों में 81 स्कूलों के शिक्षकाें ने उपस्थिति दर्ज की और 133 स्कूलों में नहीं की. बख्तियापुर के 139 स्कूलों में से 79 में शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 60 स्कूल के शिक्षकों ने नहीं की. बिहटा प्रखंड के 209 स्कूलों में से 148 में शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 61 स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं की. मनेर के 156 स्कूलों में 98 स्कूलों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 58 स्कूलों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज नहीं की. धनरूआ प्रखंड के 241 स्कूलों के शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की और 98 स्कूलों के शिक्षकों ने नहीं की और पालीगंज प्रखंड के 223 स्कूलों में से 132 स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की और 91 स्कूलों के एक भी शिक्षक ने उपस्थिति दर्ज नहीं की.

जिन स्कूलों में हाजिरी नहीं बनी, वे रविवार को भी खुलेंगे, मिलेगी ट्रेनिंग

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले के 1066 स्कूलों के एक भी शिक्षक इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराये हैं. इन सभी स्कूलों के शिक्षकों को रविवार 30 जून को सुबह 6:30 बजे स्कूल खुलने के बाद उपस्थिति दर्ज करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके बाद इन विद्यालय के शिक्षकों को रविवार को ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी. ट्रेनिंग देने के लिए राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय, पटना में शिक्षकों को बुलाया गया है. यह ट्रेनिंग सुबह 11 बजे से शुरू की जायेगी. सभी शिक्षकों को निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ट्रेनिंग केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version