पटना के पीरबहोर में देर रात हुई बमबाजी, दो गुटों के विवाद में जमकर चलीं गोलियां, दो लोग जख्मी
Bihar crime news: पटना के पीरबहोर थाने के पास के इलाके में देर रात को दो गुटों के बीच में विवाद हुआ और जमकर गोली व बमबाजी हुई
Bihar News: पटना के पीरबहोर थाने के समीप स्थित सब्जीबाग के चंबल घाटी में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. इसके बाद शुक्रवार की देर रात जमकर गोलियां चलीं और बमबाजी हुई. इस घटना में करीब 11 राउंड फायरिंग की गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये हैं. एक को छाती में और दूसरे को पैर में गोली लगी है. दोनों गुटों की ओर से बमबाजी भी हुई.
दो गुटों में बमबाजी, पुलिस छापेमारी जारी
घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर के साथ ही आसपास के तमाम थानों की पुलिस पहुंच गयी थी. सूत्रों का कहना है कि एक गुट स्मैक के धंधेबाजों का है और दूसरा गुट स्थानीय लोग हैं. इधर, घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टाउन डीएसपी अशाेक कुमार सिंह ने गाेली व बमबाजी की पुष्टि की और बताया कि दो लोग घायल हुए हैं. बयान दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
शाम को आपस में भिड़ गये थे दोनों गुट
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार की शाम को ही दोनों गुट आपस में भिड़ गये थे और मारपीट हुइ थी. यह घटना पीरबहोर थाने के समीप स्थित चर्च के पास हुई थी. इसके बाद मामला बढ़ने लगा और रात करीब 11 बजे दाेनाें गुट फिर से चंबल घाटी में आमने-सामने आ गये. स्मैक बेचने वाला गुट पूरी तैयारी के साथ था और दूसरे गुट के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद बात काफी आगे बढ़ गयी और बमबाजी व फायरिंग होने लगी. इसके कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. उस इलाके में खाने की दुकान खुली थी और वहां से भी ग्राहक भागने लगे. पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. फिर से कोई घटना न हो, इसके लिए उस इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी.