पटना के रामकृष्णानगर थाने के शाहपुर शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की रात लोगों ने दो चेन स्नेचर को स्नेचिंग करते हुए पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. पुलिस ने पहले तो डरा-धमका कर हटाने की कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और चेन स्नेचर को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
पुलिस टीम चेन स्नेचरों को अपने साथ थाना लेकर आयी
हवाई फायरिंग करने के बाद पुलिस टीम चेन स्नेचरों को अपने साथ थाना ले आयी. मामले की गंभीरता को देख कर सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी भी रामकृष्णा नगर थाना पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.
सिटी एसपी ने क्या कहा…
सिटी एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लोगों ने पुलिस के साथ गलत व्यवहार किया है. फायरिंग हुई है या नहीं, इस संबंध में जांच की जा रही है. लेकिन यह बात स्पष्ट है कि पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया था. हंगामा करने में शामिल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
चेन छीन कर भाग रहे स्नेचरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
बताया जाता है कि एक व्यक्ति के गले से चेन छीन कर भाग रहे दो स्नेचरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी रामकृष्णा नगर थाना पुलिस को मिली और फिर वहां पहुंची. जहां लोगों के चंगुल से किसी तरह से दोनों को छुड़ा लिया. लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे और बार-बार पुलिस से उन दोनों को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. लोगों की काफी भीड़ थी और पुलिस बल की संख्या कम थी.
स्नेचरों की पिटाई कर रहे लोग पुलिस पर बरसे
पुलिस जब दोनों को अपने साथ ले जाने लगी तो हिरासत से छुड़ा कर फिर से स्नेचरों की पिटाई शुरू कर दी गयी. पुलिस जब उन लोगों को बचाने गयी तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट व दुर्व्यवहार किया. स्थिति अनियंत्रित होते देख कर बचाव के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद चेन स्नेचरों को लेकर वहां से थाना पहुंची.