बाढ़ में फांसी के फंदे से लटक 11वीं की छात्रा ने की खुदकुशी

patna news: बाढ़़. कचहरी रोड स्थित भटगांव गांव में सोमवार की दोपहर 16 वर्षीय छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 29, 2025 12:01 AM

बाढ़़. कचहरी रोड स्थित भटगांव गांव में सोमवार की दोपहर 16 वर्षीय छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. कई घंटे तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर किवाड़ तोड़कर बच्ची के लाश को बाहर निकाला. छात्रा की पहचान खुशी कुमारी के रूप में हुई जो 11वीं की परीक्षा के बाद कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर रखी थी और अपने परिवार को लगातार कोचिंग में नामांकन करने के लिए दबाव बना रही थी. मृतका की मां ललिता देवी ने बताया कि परिवार में किसी तरह का कोई तनाव नहीं था और वह अपने ननिहाल से एक दिन पहले आयी थी.

पिता गणेश प्रसाद शिक्षक हैं जब वह विद्यालय से घर वापस लौटे तो बच्ची के दरवाजा नहीं खोलने की बात को लेकर तनाव में आ गये और छोटे बच्चों को वेंटीलेटर से देखने को कहा तो पंखे का ब्लड टेढ़ा था और उससे एक रस्सी लटकी हुई थी तो परिजनों को आशंका हुई की बच्ची ने खुदकुशी कर ली है.

ऑटो में मारा हाइवे ने मारा धक्का, छह लोग जख्मी

बाढ़. पंडारक फोरलेन के पास रविवार की देर रात एक ऑटो में हाइवा ने टक्कर मार दिया. हादसे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायल लोगों ने बताया कि वह तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाढ़ जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना घटी. सभी घायलों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 45 वर्षीय संजय राम (75 वर्ष), सुरेश राम (40 वर्ष), अजीत राम और शिबू राम (55वर्ष) सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये सभी लखीसराय जिले के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है