ठंड बढ़ने से सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं आज व कल बंद रहेंगी
मौसम में अचानक बदलाव व ठंड बढ़ने की वजह से सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं तक की क्लास 22 व 23 जनवरी को बंद रहेंगी.
संवाददाता, पटना मौसम में अचानक बदलाव व ठंड बढ़ने की वजह से सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आठवीं तक की क्लास 22 व 23 जनवरी को बंद रहेंगी. आठवीं क्लास से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से शाम 3:30 बजे तक चलेंगी. इस संबंध में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड व कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 23 जनवरी तक आठवीं तक की क्लास बंद रहेंगी. क्लास आठ से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह नौ बजे से शाम 3:30 बजे तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है