कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मिली जानकारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक और जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी बिहार सरकार लखीसराय के मृणाल रंजन थे
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के स्पिक मैके हेरिटेज क्लब की ओर से पंजीकृत छात्राओं के लिए उद्घाटन-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक और जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी बिहार सरकार लखीसराय के मृणाल रंजन थे. सत्र की शुरुआत समाजशास्त्र विभाग की सिस्टर एम जिंसी एसी, मृणाल रंजन, सिस्टर एम नेल्सा एसी, वाणिज्य विभाग की श्वेता शाह और स्पिक मैके हेरिटेज क्लब की समन्वयक मोना कुमारी के दीप प्रज्वलन करने के साथ हुई. मोना कुमारी ने स्वागत भाषण दिया और क्लब की गतिविधियों से छात्राओं को अवगत कराया. इसके बाद मृणाल रंजन ने छात्राओं को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की डीन और प्रमुख डॉ सूफिया फातिमा, जूलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुमित रंजन और अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे. सत्र का संचालन अंग्रेजी विभाग की छात्रा सुश्री सौम्या वर्तिका ने किया. यह सत्र इंटरैक्टिव और ज्ञानवर्धक था. धन्यवाद ज्ञापन बीबीए की छात्रा श्रेष्ठा नारायण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है