CLAT 2020: बिहार में कोविड-19 के गाइडलाइन्स का पालन कर आज होगी क्लैट की ऑनलाइन परीक्षा
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार को आयोजित होगी. इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना के साथ-साथ पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और आरा में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से पांच हजार 50 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरा था. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोविड-19 से बचाव के सभी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. परीक्षा 28 सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.
पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की ऑनलाइन परीक्षा सोमवार को आयोजित होगी. इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पटना के साथ-साथ पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और आरा में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. क्लैट में शामिल होने के लिए बिहार से पांच हजार 50 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म भरा था. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोविड-19 से बचाव के सभी गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. परीक्षा 28 सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.
क्लैट का काउंसेलिंग कैलेंडर जारी, नौ से शुरू हो जायेगी एडमिशन प्रक्रिया
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा बाद का कैलेंडर भी रविवार को जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार क्लैट 2020 का रिजल्ट पांच अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा होने के साथ ही आंसर की जारी कर दी जायेगी. परीक्षार्थियों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 29 सितंबर तक का समय दिया जायेगा. छात्र निर्धारित फीस और प्रूफ के साथ अपने ऑब्जेक्शन भेज सकेंगे. अगर ऑब्जेक्शन स्वीकार किये गये तो फाइनल आंसर की तीन अक्तूबर को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद पांच अक्तूबर को रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
काउंसेलिंग फीस के रूप में 50 हजार रुपये
काउंसेलिंग फीस के रूप में प्रत्येक स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये छह से सात अक्तूबर को जमा करानी होगी. इसके लिए एक विंडो शुरू की जायेगी. यह काउंसेलिंग फीस बाद में यूनिवर्सिटी फीस के रूप में जोड़ दिया जायेगा. काउंसेलिंग प्रक्रिया नौ अक्तूबर को शुरू होगी और 15 अक्तूबर तक चलेगी. एक नवंबर से क्लास शुरू हो जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya