11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CLAT 2020 Exam : बुखार होने पर आइसोलेशन लैब में देना होगा क्लैट परीक्षा, नयी गाइडलाइन जारी

CLAT 2020 Exam कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को क्लैट कंसोर्टियम ने परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

पटना : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 की तिथि घोषित कर दी गयी है. इस संबंध में बुधवार को क्लैट कंसोर्टियम ने परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी की है. परीक्षा 22 अगस्त को आयोजित होगी. इस दौरान मास्क, ग्लब्स, ट्रांसपैरेंट पानी बोतल, हैंड सैनिटाइजर इत्यादि लेकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति दे दी गयी है.

पहली बार परीक्षा ऑनलाइन हो रही है. परीक्षा स्थल के अंदर बुखार या कोविड-19 लक्षणों वाले उम्मीदवारों को अनुमति नहीं दी जायेगी. इन उम्मीदवारों के लिए अलग से आइसोलेशन लैब स्थापित किया जायेगा. लैब में कर्मचारियों के लिए पीपीइ किट उपलब्ध करायी जायेगी. गाइडलाइन के अनुसार जो परीक्षार्थी लेखक की सुविधा लेंगे, उन्हें एन -95 मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा. परीक्षार्थी और लेखक दोनों के लिए यह जरूरी है.

परीक्षा केंद्र पर पेन और एडमिट कार्ड के अलावा मास्क और ग्लब्स भी परमिट किया गया है. भीड़ नियंत्रित और व्यवस्थित मूवमेंट के लिए कर्मचारी की तैनाती होगी. थर्मो गन्स लेकर कर्मचारी प्रवेश द्वार पर उपस्थित होंगे. फेस मास्क और हाथ के दस्ताने के साथ सफाई कर्मचारी, केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षक तैनात किये जायेंगे. कीटाणुनाशक तरल के साथ स्प्रे मशीनों का उपयोग परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह से साफ करने के लिए किया जायेगा. पर्याप्त सैनिटाइजर और हाथ साबुन परीक्षण केंद्रों और वॉशरूम में मौजूद होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें