19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CLAT : आंसर-की जारी, आज तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने सोमवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2025) की आंसर-की जारी कर दी है

– रिजल्ट 10 दिसंबर को होगा जारी

संवाददाता, पटना

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने सोमवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2025) की आंसर-की जारी कर दी है. आंसर-की consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की पर तीन दिसंबर शाम चार बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. यदि आंसर-की के खिलाफ उठायी गयी आपत्तियां वैध पायी जाती हैं, तो उम्मीदवारों को आपत्ति शुल्क वापस कर दिया जायेगा. अन्य तरीकों से प्रस्तुत आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा. आपत्ति केवल ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद, एनएलयू का कंसोर्टियम नौ दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी करेगा.

10 दिसंबर को जारी होगा रिजल्ट

क्लैट एक दिसंबर को आयोजित किया गया था. रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी कर दिया जायेगा. इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. पहली आवंटन सूची 26 दिसंबर को जारी की जायेगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के पास भुगतान करने और अपनी पसंद की पुष्टि करने के लिए चार जनवरी, 2025 तक का समय होगा. इसके बाद, दूसरी आवंटन सूची 10 जनवरी को जारी की जायेगी और उम्मीदवारों के पास भुगतान करने और अपनी पसंद की पुष्टि करने के लिए 16 जनवरी तक का समय होगा. तीसरी आवंटन सूची 24 जनवरी को जारी की जायेगी और उम्मीदवारों के पास भुगतान करने और अपनी पसंद की पुष्टि करने के लिए 30 जनवरी तक का समय होगा. चौथी और पांचवीं आवंटन सूची क्रमशः 20 और 29 मई को जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें