संवाददाता, पटना
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) एक दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से प्रवेश मिलेगा. दो घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों को वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं होगी. परीक्षा का आयोजन दोपहर दो से शाम चार बजे तक होगा. इसके लिए राज्य में कुल छह सेंटर बनाये गये हैं. इनमें पटना में पांच सेंटर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवी राजवंशी नगर, पटना सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, मगध महिला कॉलेज को बनाया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में लंगट सिंह कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है