कैंपस : स्कूलों में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को चलेगा दो घंटे का सामूहिक सफाई अभियान, छात्रों को रोज दिलायी जायेगी शपथ
पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के नाम स्वच्छता शपथ पत्र जारी किया है.
-डीइओ ने सभी स्कूलों व बच्चों के लिए जारी किया स्वच्छता शपथ पत्र -प्रतिदिन चेतना सत्र में बच्चों को दिलायी जायेगी शपथ संवाददाता, पटना पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के नाम स्वच्छता शपथ पत्र जारी किया है. शपथ पत्र में विद्यालय परिसर की सफाई में योगदान करने, गंदगी नहीं फैलाने, कागज का टुकड़ा जहां-तहां नहीं फेंकने, विद्यालय व घर पर कचरा कुड़ेदान में फेंकने, पापा-मम्मी, दादा-दादी, चाचा-चाची को भी घर-सड़क तथा आसपास के क्षेत्र में साफ रखने की बात कही गयी है. अपना विद्यालय-चकाचक विद्यालय, मेरा विद्यालय -मेरी प्रतिष्ठा, सभ्य, सुरक्षित उज्ज्वल पटना और अपना पटना-चकाचक पटना स्लोगन के साथ शपथ पत्र जारी किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूलों में प्रतिदिन चेतना सत्र के दौरान जारी शपथ पत्र के माध्यम से बच्चों को शपथ दिलायी जायेगी. प्रधानाध्यापक या शिक्षक चेतना सत्र में बच्चों को शपथ दिलायेंगे. इसके अलावा माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को स्वेच्छा से दो घंटे का सामूहिक सफाई कार्यक्रम स्कूलों में रखा जायेगा, ताकि सफाई बच्चों के स्वभाव में बनी रहे. स्वच्छता का संस्कार विकसित हो सके. स्कूल के सभी वर्ग कक्ष के बाहर एक-एक छोटा ढक्कन युक्त डस्टबिन रखा जायेगा, जिसमें सिर्फ सूखा कचरा डाला जायेगा. विद्यालय को श्रद्धा का केंद्र बनाने के लिए विद्यालय का स्वरूप आकर्षक होना आवश्यक है. स्कूलों में डस्टबिन का क्रय या इस पर होने वाले खर्च विद्यालय विकास कोष से किया जायेगा. विद्यालय में ऐसी व्यवस्था बनायी जाये कि आसपास से जब भी नगर निगम की सफाई एक्सप्रेस गुजरे, तो वह डस्टबिन से कचरा प्राप्त कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है