पटना को सुंदर बनाने के लिए सफाईकर्मी करेंगे स्वच्छता परिक्रमा, वार्डों को 19 जोन में बांट कर चलेगा अभियान

नये अभियान के रूप में सभी कचरे का पोस्टमार्टम भी किया जायेगा, इसके लिए विशेष फॉर्मेट भी तैयार किया गया है. सफाईकर्मियों को उसी फॉर्मेट में सूचना जुटाने के लिए कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 11:18 PM

राजधानी पटना को कचरा मुक्त बनाने की कवायद निगम की ओर से की जा रही है. इसी के तहत स्वच्छता परिक्रमा के तहत सफाईकर्मी प्रत्येक सेक्टर में पैदल चल कर स्वच्छता परिक्रमा करेंगे. यह अभियान लगातार 20 दिनों तक चलेगा. इस दौरान कचरा उठाने वाले वाहनों की समय सारिणी और रूट चार्ट भी तैयार होगा. नगर निगम के 75 वार्डों को 19 जोन में बांट कर यह अभियान चलेगा. एक वार्ड में पांच सेक्टर हैं. रोजाना 19 सेक्टर में स्वच्छता परिक्रमा होगी.

कचरा वाहन के साथ घर-घर जायेगी टीम 

स्वच्छता परिक्रमा के दौरान टीम कचरा वाहन के साथ घर-घर जायेगी. यह कचरा का उठाव के साथ गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित भी करेगी. ढोल नगाड़े के साथ टीम निकलेगी. प्रत्येक दिन की रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जायेगी. इस दौरान लोगों की शिकायतों को दूर की जायेगी.

कचरे का किया जाएगा पोस्टमार्टम

नये अभियान के रूप में सभी कचरे का पोस्टमार्टम भी किया जायेगा, इसके लिए विशेष फॉर्मेट भी तैयार किया गया है. सफाईकर्मियों को उसी फॉर्मेट में सूचना जुटाने के लिए कहा गया है. कचरा किसने फेंका, जुर्माना कितना होगा, कचरे के प्रकार सहित कई सूचनाओं को एक साथ प्रकाशित किया जायेगा.

विशेष टीम करेगी निगरानी

पटना नगर निगम की इस मुहिम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष टीम का भी गठन किया गया है. इसके अंतर्गत सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों की निगरानी में सिटी मैनेजर, जोनल और सफाईकर्मियों को शामिल किया गया है. ये प्रतिदिन अपने कार्यों की रिपोर्ट को शेयर करेंगे. मुख्यालय स्तर पर वीसी के माध्यम से नगर आयुक्त काम का जायजा लेंगे.

नगर निगम की अपील 

पटना नगर निगम ने आम जनों से भी अपील की जाती है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें और कचरा समय से गाड़ीवालों को दें. इसके साथ ही किसी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिए 155304 नंबर भी जारी किया गया. तय समय में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version