Patna News : स्वच्छता पर 15 के बाद शहरवासी ऑनलाइन दे सकेंगे अपनी राय

15 फरवरी के बाद स्वच्छ सर्वे 2024 का सिटीजन फीडबैक पोर्टल खुलेगा और क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल एप के माध्यम से लोग शहर की सफाई के प्रति अपनी राय व्यक्त कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 1:20 AM

संवाददाता, पटना : 15 फरवरी के बाद स्वच्छ सर्वे 2024 का सिटीजन फीडबैक पोर्टल खुलेगा और क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल एप के माध्यम से लोग शहर की सफाई के प्रति अपनी राय व्यक्त कर सकेंगे. इसमें स्कूली बच्चों और महिलाओं के फीडबैक बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. बीते वर्ष लगभग सवा लाख लोगों ने फीडबैक दिया था और संख्या की दृष्टि से इस श्रेणी में पटना देश के 1000 शहरों में 13वें स्थान पर था. इस वर्ष और अधिक फीडबैक प्राप्त कर पटना नगर निगम इस श्रेणी में अपनी रैंकिंग और भी बढ़ाना चाहता है. इस श्रेणी में 300 अंक हैं, जिसमें पटना नगर निगम इस वर्ष बीते वर्ष से भी अधिक अंक प्राप्त करना चाहता है, ताकि स्वच्छ सर्वे में स्टार तीन रैंक लाया जा सके. युवाओं और व्यस्क पुरुषों के द्वारा बीते वर्ष भी बड़ी संख्या में फीडबैक दिया गया था, लेकिन स्कूली बच्चों और महिलाओं की इसमें भागीदारी कम थी. इस बार इसको बढ़ाने पर अधिक जोर दिया जायेगा, ताकि कुल प्राप्त फीडबैक में इजाफा किया जा सके.

विद्यालय की सफाई पर जोर देकर बच्चोंं को पढ़ाया जायेगा स्वच्छता का पाठ

बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विद्यालय की सफाई पर जोर देकर उन्हें स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके लिए 26 जनवरी के बाद पटना नगर निगम की टीम शहर के अलग अलग स्कूलों में घूमेगी. स्कूल परिसर की सफाई के साथ वहां नीला ओर हरा डस्टबिन भी रखा जायेगा और बच्चों को सूखा और गीला कचरा को अलग अलग डस्टबिन में डालने को कहा जायेगा. बच्चों को इसके माध्यम से न केवल सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा बल्कि स्वच्छ सर्वे में भी सिटिजन फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

मोबाइल एप के जरिये लिया जायेगा फीडबैक

फीडबैक मोबाइल एप के जरिये लिया जायेगा. इसके लिए लोगों को सबसे पहले उस मोबाइल एप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद ओटीपी आयेगी और वेरिफिकेशन के बाद सिटिजन फीडबैक पोर्टल खुलेगा और व्यक्ति द्वारा दिया गया फीडबैक रजिस्टर होगा.

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सिटीजन फीडबैक बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. इसके लिए महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का विशेष प्रयास किया जायेगा. बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए स्कूलों की स्वच्छता पर जोर दिया जायेगा. गणतंत्र दिवस के बाद नगर निगम इस दिशा में प्रयासरत हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version