बंद पड़ी हुईं जलापूर्ति योजनाएं तुरंत होंगी ठीक : प्रधान सचिव
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है जीरो ऑफिस डे अभियान के दिन सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे
संवाददाता, पटना
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है जीरो ऑफिस डे अभियान के दिन सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और योजनाओं की जांच करेंगे. अभियान के तहत बंद योजना, आंशिक खराबी वाली योजनाओं को तुरंत चालू कराएं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. इसके साथ ही, जिम्मेदार संवेदकों पर जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया गया. प्रधान सचिव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिसमें सभी योजनाओं के संचालन, रखरखाव, निविदा के निष्पादन और छूटे हुए टोलों में जलापूर्ति पहुंचाने पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है