कृषि यांत्रिकीकरण मेले में सीएम ने थ्रेसर व ट्रैक्टर बांटे
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मैनुअल किट सांकेतिक रूप से प्रदान किया.
संवाददाता, पटना
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला (एग्रो बिहार, 2024) के दूसरे दिन शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के हरनौत की लक्ष्मीनिया देवी को सुपर सीडर, पश्चिम चंपारण के झापस राम को ट्रैक्टर, वैशाली की सुनीता देवी को रीपर, पटना के अमरेंद्र कुमार को स्ट्रा बेलर, वैशाली की निरूपमा देवी को ट्रैक्टर, जहानाबाद की सुमंती देवी को थ्रेसर, भोजपुर के जितेंद्र कुमार राम को ट्रैक्टर, पटना की रंजू देवी को ट्रैक्टर, छठिया देवी व सोनी देवी को कृषि मैनुअल किट सांकेतिक रूप से प्रदान किया. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, कृषि सचिव संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा व कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मेले में 47 हजार से अधिक किसानों और आमजनों ने भ्रमण किया. कृषि विभाग और बिहार सीआइआइ के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कृषि यंत्रों के निर्माताओं और विक्रेताओं और अधिकारियों की बैठक हुई.प्रतियोगिता भी हुई :
इस दौरान कृषि, मृदा व जलवायु परिवर्तन से संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जूनियर बैच में 117 व सीनियर बैच में 114 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.125 से अधिक स्टॉल लगे :
मेले में 125 से अधिक स्टॉल लगाये गये. यहां सहकारिता व पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाये गये.उत्पादन में हुई वृद्धि: मंगल पांडेय :
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कृषि विभाग की ओर से चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों व कृषि यंत्रों के उपयोग से फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि हुई है. 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है