सीएम ने प्रदेश में किया सुशासन स्थापित: शीला
परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भय का वातावरण समाप्त कर प्रदेश में सुशासन स्थापित किया.
पटना . परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भय का वातावरण समाप्त कर प्रदेश में सुशासन स्थापित किया. वर्ष 2005 से पहले महिलाएं सूरज ढलते अपने चौखट से बाहर कदम नहीं रखती थीं. विपक्ष झूठ फैलाकर प्रदेश की जनता को बरगलाना चाहता है , लेकिन जनता हर सच्चाई से अवगत है. मंत्री शीला मंडल ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान मद्यनिषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कार्यकाल का आपराधिक बुलेटिन भी जारी करना चाहिए. राजद के 15 वर्षों में 118 नरसंहार हुए थे, लेकिन नीतीश सरकार के 19 वर्षों के शासनकाल में नरसंहार की एक भी घटना कहीं नहीं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है