14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड और धुंध की चपेट में पूरा बिहार, कुहासे ने ली 19 लोगों की जान, सीएम ने जताया गहरा शोक

बिहार में घने कोहरे और दृश्यता काफी कम होने की वजह से अलग-अलग इलाकों में हुई दुर्घटनाओं में करीब 19 लोगों की मौत हो गयी. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

पूरा बिहार सोमवार को घने कोहरे की चपेट में रहा. दक्षिण की पहाड़ियों से लेकर गंगा घाटी के दक्षिणी किनारे तक का पूरा इलाका लगभग दिन भर कोहरे की चादर से ढका रहा. घने कोहरे और दृश्यता काफी कम होने की वजह से राज्य के अलग-अलग इलाकों में हुई दुर्घटनाओं में करीब 19 लोगों की मौत हो गयी.

कटिहार में एनएच 81 पर ट्रक ने ऑटो को रौंदा, सात लोगों की मौत

कटिहार में एनएच 81 (कटिहार-गेड़ाबाड़ी मुख्य सड़क मार्ग ) पर दिघड़ी पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो को रौंद दिया. इस घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में दो महिला, एक बच्चा व सात पुरुष शामिल हैं. कई लोग जख्मी भी हुए हैं. इससे पहले तड़के करीब चार बजे एनएच 81 पर ही हाइवा और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गयी.

गया में दो दुर्घटनाओं में दंपती-बच्चे व दो भाइयों सहित छह की गयी जान

वहीं, गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव के पास सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से हाइवा चला रहा चालक धुंध के कारण बाइक से जा रहे तीन लोगों को नहीं देख पाया और उन्हें कुचल डाला. घटनास्थल पर ही दो सगे भाइयों समेत तीनों की मौत हो गयी. उधर, गया जिले के ही फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव के पास सोमवार को सड़क हादसे में दंपती और एक बच्चे की मौत हो गयी. हादसे में छह साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रात में ट्रेन पकड़ने ऑटो से जा रहा था परिवार, ट्रक ने रौंद डाला

कटिहार जिले के खेरिया गांव निवासी पंचायत सचिव नीरज ठाकुर के परिजन धनंजय ठाकुर, अरुण ठाकुर सहित एक महिला, बच्ची तथा तीन अन्य लोग ऑटो से ट्रेन पकड़ने के लिए कटिहार स्टेशन जा रहे थे. रात के समय कोहरा काफी अधिक होने की वजह से दृश्यता काफी कम थी. जैसे ही ऑटो डिघरी पेट्रोल पंप के निकट पहुंची, कटिहार की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सात यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल भेजा.

यहां भी हुई दुर्घटनाएं

  • गांधी सेतु : हाजीपुर से सुबह-सुबह बाइक से सीटेट की परीक्षा देने पटना जा रहे दो भाइयों को बोलेरो ने गांधी सेतु के पास टक्कर मार दी, जिससे एक भाइ की मौत हो गयी.

  • बेगूसराय : जिले के बलिया में सड़क पर कर रहे बच्चे को स्कॉर्पियो सवार नहीं देख पाया और उसे कुचलते हुए फरार हो गया.

  • शेखपुरा : घने कोहरे कारण एक कंटेनर ने कोचिंग जा रही छात्रा को रौंदा डाला.

Also Read: बिहार में शराब तस्करों की अब खैर नहीं, तस्करी रोकने के लिए पुलिस उठाने जा रही यह कदम
सीएम ने जतायी गहरी शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र स्थित केवाली पेट्रोल पंप के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें