मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 1:11 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अणे मार्ग में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकडि़यों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर बच्चों को मुख्यमंत्री ने जलेबी खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version